उत्तराखंड : रुद्रप्रयाग के एक दर्दनाक खबर आ रही है। यहां 10 अगस्त को हुए भूस्खलन में 5 लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, रुद्रप्रयाग में फाटा के पास 10 अगस्त को भूस्खलन के कारण सड़क पर मलबा जमा हो गया था। इसकी जानकारी काफी देर से मिलने के कारण रात में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया था।
मिली जानकारी के मुताबिक, जब सड़क से मलबा हटाया गया तो नीचे एक कार दबी हुई मिली, जिसमें 5 लोग सवार थे। कार में सवार सभी लोगों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में भी भूस्खलन हुआ था, जिसका एक भयावह वीडियो सामने आया है। वीडियो में पहाड़ों को टूटते हुए देखा जा सकता है।
#WATCH | Himachal Pradesh continues to witness landslides following inclement weather in the state. Visuals of a landslide in Bilaspur that happened yesterday.
(Video Source: District Disaster Management Authority) pic.twitter.com/50Eic7Zy2i
— ANI (@ANI) August 12, 2023
देर रात शुरू हुआ था बचाव कार्य
रूद्रप्रयाग जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि 10 अगस्त की शाम को फाटा के पास सड़क के ऊपर हिस्से से भारी चट्टान व मलबा आने के कारण एक कार चपेट में आ गई थी। यहां मलबे में एक वाहन के दबे होने की सूचना मिली थी, जिसके बाद जिला आपदा प्रबंधन टीम तहसीलदार ऊखीमठ DDRF, SDRF, पुलिस टीम लगातार रेस्क्यू अभियान पर काम कर रही थी।
हादसे में शिकार लोगों की पहचान
रजवान ने बताया कि आज सुबह एक फिर से रेस्क्यू कार्य चालू किया गया JCB के जरिए मलबे को हटाया गया तो एक कार मिली, जिसमें 5 लोग सवार थे, जो कि वाहन में मृत अवस्था में पाए गए। हादसे में शिकार लोगों की पहचान जिगर आर. मोदी, देसाई महेश, मनीष कुमार, मिंटु कुमार, पारिक दिव्यांश शामिल है। इन सभी लोगों की पहचान इनके पास से बरामद किए गए दस्तावेजों की की गई है।