बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी ‘कैप्टन मिलर’, बुधवार को इतना बुरा हाल

मुंबई : साल 2024 की शुरुआत जोरदार साउथ फिल्मों के साथ हुई। 12 जनवरी 2024 को पांच बड़ी फिल्मों ने एक साथ बॉक्स ऑफिस पर धावा बोला। एक दिन में सिनेमाघरों में ‘कैप्टन मिलर’ , ‘गुंटूर कारम’,’हनु मैन’, ‘अयालान’ और ‘मैरी क्रिसमस’ रिलीज हुई।

एक तरफ जहां महेश बाबू की गुंटूर कारम और वारा लक्ष्मी की हनु मैन बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है, तो वहीं पैन इंडिया स्टार धनुष की फिल्म ‘कैप्टन’ मिलर की छह दिनों में ही हालत खस्ता हो चुकी है। कैप्टन मिलर ने बॉक्स ऑफिस पर बुधवार को कितने करोड़ कमाए, चलिए देखते हैं आंकड़े-

बुधवार को कैप्टन मिलर बस कर पाई इतनी कमाई

धनुष पैन इंडिया स्टार हैं। उनकी फैन फॉलोइंग साउथ सिनेमा के साथ-साथ हिंदी में भी काफी तगड़ी है। हालांकि, उनकी हालिया रिलीज मूवी ‘कैप्टन मिलर’ को इसका कोई फायदा नहीं मिल रहा है, क्योंकि एक हफ्ता होने से पहले ही अब धनुष की फिल्म की सांस बॉक्स ऑफिस पर फूलने लगी है।

रिलीज के पांचवें दिन तमिल में लगभग 4.65 करोड़ की कमाई करने वाली ‘कैप्टन मिलर’ का बुधवार को कलेक्शन बुरी तरह से गिर गया। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैप्टन मिलर ने तमिल भाषा में सिंगल डे बुधवार को लगभग 2.94 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया।

कैप्टन मिलर 6 डेज घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इंडिया नेट कलेक्शन38.56 करोड़ रुपए
इंडिया ग्रॉस कलेक्शन40.8 करोड़ रुपए
तमिल भाषा टोटल कलेक्शन35.39 करोड़ रुपए
हिंदी भाषा टोटल कलेक्शन2.89 करोड़ रुपए
कैप्टन मिलर वर्ल्डवाइड कलेक्शन55.8 करोड़ रुपए
कैप्टन मिलर ओवरसीज कलेक्शन15 करोड़ रुपए

वही हिंदी में फिल्म छठे दिन महज 19 लाख रुपए ही कमा पाई। इसके अलावा कन्नड़ में भी धनुष की फिल्म का कारोबार महज 1 लाख रुपए ही हुआ।

इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ तक ‘कैप्टन मिलर’ का पहुंचना मुश्किल

हिंदी भाषा में कैप्टेन मिलर ने छह दिनों में जहां 2.89 करोड़ तक का बिजनेस किया, तो वहीं तमिल में फिल्म का टोटल कलेक्शन 35.39 करोड़ का हुआ है। इसके अलावा कन्नड़ में मूवी ने छह दिनों में 28 लाख का कारोबार किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button