अज्ञात वाहन के टक्कर से हुई व्यवसायी की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
कांकेर : कांकेर में बीती रात सड़क हादसे में एक युवा व्यवसायी की मौत हो गई। नगर के रहने वाले संदीप आहूजा की किराने की दुकान थी। रात में काम निपटा कर माकड़ी किसी काम से गए थे। रात में घर लौटते वक्त नगर के बायपास सड़क पर एक अज्ञात वाहन की टक्कर से उनकी मौत हो गई
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। 34 साल के युवा व्यवसायी संदीप आहूजा के मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दे कि माकड़ी चौक से कांकेर नगर तक आने वाली नेशनल हाइवे की सड़क जर्जर और बरसात में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। जिसके चलते लोग बायपास सड़क का इस्तेमाल करते हैं। अक्सर रात में तेज रफ्तार वाहन की चपेट में लोग आ रहे हैं। इससे पहले भी महीने भर में आठ दुर्घटनाएं कांकेर बायपास सड़क पर हो चुकी हैं।