कोरबा: शहर में यात्रियों से भरी बस का एक्सीडेंट हो गया. बस एक खड़े ट्रक से टकरा गई. जिससे कई यात्री घायल हो गए. कुछ लोगों को गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिन्हें 102 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल भेजा गया है. कोरबा जिले के बांगो थाना क्षेत्र की घटना है|
कहां हुआ एक्सीडेंट
सासाराम से कोरबा की ओर बस आ रही थी. इसी दौरान तड़के सुबह केंदई हसदेव पुल के ऊपर खड़े ट्रक से बस टकरा गई. हादसे के बाद चीख पुकार मच गई. 20 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हुए हैं. 6 महिला और 8 पुरुषों को गंभीर चोट आई है. एक्सीडेंट के बाद कुछ यात्री बस की सीट में फंस गए थे, जिन्हें 82 की टीम और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया|
कोहरे से सड़क हादसा होने की आशंका
बस और ट्रक की टक्कर होने का कारण फिलहाल पता नहीं चल पाया है. लेकिन आशंका जताई जा रही है कि सुबह सुबह कोहरे की वजह से विजिबिलिटी कम होने के कारण बस, खड़ी ट्रक से टकराई होगी. घायलों को अस्पताल भेजने के साथ हादसे के कारणों का पता किया जा रहा है. बता दें कि ठंड के मौसम में कोहरे के कारण एक्सीडेंट की घटनाएं बढ़ गई है|