Raipur : छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज़ की रायगढ़ जिला इकाई ने पिछले साल की तरह इस साल भी बैंक के सहयोग से दीपावली के पहले दस, बीस और पचास रूपये की नई गड्डियां व्यापारियों को उपलब्ध कराई जायेंगी। चेंबर के जिलाध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर और महामंत्री मनीष कुमार उदासी ने ख़बर बयार को जानकारी देते हुए बताया कि 20 अक्टूबर रविवार की दोपहर 12 बजे सेठ दयाराम काम्प्लेक्स स्थित साकेत होटल में नये नोटों की गड्डियों का वितरण शुरू होगा, लिहाज़ा तय समय पर साकेत होटल पहुंचकर व्यापारी नये नोटों की गड्डियां प्राप्त कर सकते हैं।
छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की रायगढ़ जिला ईकाई अध्यक्ष गोपी सिंह ठाकुर और महामंत्री मनीष उदासी,कोषाध्यक्ष राहुल मोड़ा, कैट प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी, कैट के जिला अध्यक्ष पवन बसंतानी, उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल, प्रदेश सलाहकार रामनिवास मोड़ा, संरक्षक संतोष अग्रवाल, गुरमुख दास वलेचा, पुरुषोत्तम अग्रवाल, संजय रतेरिया, प्रदेश उपाध्यक्ष किशोर तलरेजा, तरुण अग्रवाल, नरेंद्र जुनेजा, उपाध्यक्ष , भरत वलेचा, सचिव डोलनारायन देवांगन, प्रमोद अग्रवाल, मुबस्सिर हुसैन, अभिषेक अग्रवाल ,परितोष शुक्ला , घनश्याम आहूजा , मनोहर छाबड़ा , नवीन चेतवानी , अभिलाष कुशवाहा, ओम प्रकाश उदासी , मनीष रोहड़ा, जगदीश खसानी, अमित उदासी ,शंकर चावला, केशव तरलेजा, विमल अग्रवाल, सुरेश तलरेजा रविवार को होटल साकेत में दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक मौजूद रहकर नये नोटों के वितरण व्यवस्था को संभालेंगे।