अवैध चौपाटी पर चला बुलडोजर, उत्तर विधायक मिश्रा ने कहा, “जनता की शिकायत पर हटाया गया अवैध चौपाटी

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के सालेम स्कूल के बाहर चौपाटी पर बुलडोजर चला दिया गया। सालेम स्कूल की छात्राओं ने यहां असामाजिक तत्वों के जमावड़े और छेड़छाड़ की शिकायत की थी। इस पर अब रायपुर शहर उत्तर के नवनिर्वाचित विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा है कि, लगातार इस चौपाटी की शिकायत मिल रही थी, इसलिए चौपाटी हटाई गई।
मिश्रा ने कहा कि, हम मोदीजी के कार्यकर्ता हैं, उनकी सोच के अनुरूप काम करेंगे। जो हो रहा है प्रभु जगन्नाथ और प्रभु श्रीराम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि, रायपुर की जनता जो मांग करेगी, जो चाहेगी वह होगा। हम पिछले 45 सालों की तरह शांत वातावरण बनाएंगे।
उल्लेखनीय है कि, छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मोती बाग के सामने सालेम स्कूल के अहाते से सटाकर अवैध रूप से चल रही चौपाटी पर कार्रवाई करने के लिए निगम की टीम पहुंच मुगलवार की सुबह ही पहुंच गई। सालेम स्कूल में पढ़ रही छात्राओं ने छेड़छाड़ और बदसलूकी करने की शिकायत की थी। जिसके बाद अब निगम की टीम कार्रवाई करने पहुंची है। इसके अलावा पुलिस की ओर से भी छेड़छाड़ करने वाले युवकों पर कार्रवाई की तैयारी है।