Site icon khabriram

भारी बारिश के बाद बेंगलुरु में इमारत गिरी, 5 मजदूरों की मौत, NDRF बचाव अभियान में जुटी

Bengaluru Building collapse: बेंगलुरु के होरामावु अग्र क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक सात मंजिला इमारत गिरने से पांच लोगों की मौत हो गई। इस हादसे में अब तक 14 लोगों को बचा लिया गया है, जबकि 5 लोग अभी भी मलबे में फंसे हुए हैं। लगातार हो रही भारी बारिश (heavy rain in Bengaluru) के कारण बचाव कार्य में बाधाएं आ रही हैं, लेकिन राहत और बचाव टीमों ने मलबे को हटाने के लिए ऑपरेशन तेज कर दिया है। (Building collapse in Bengaluru)

राहत कार्य में NDRF और SDRF तैनात
इस हादसे के बाद तुरंत NDRF और SDRF की टीमों को मौके पर भेजा गया। बचाव कार्य के लिए डॉग स्क्वाड का भी इस्तेमाल किया जा रहा है। (Rescue operation) इमारत के गिरने से पहले वहां करीब 20 मजदूर काम कर रहे थे। बताया जा रहा है कि निर्माण के दौरान इमारत के बेसमेंट में कमजोरी के कारण यह हादसा हुआ। स्थानीय प्रशासन ने हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था।

डिप्टी सीएम ने की घटनास्थल की जांच  
कर्नाटक के डिप्टी मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने मंगलवार रात घटनास्थल का दौरा किया और अवैध निर्माण की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बिल्डिंग के निर्माण के लिए सिर्फ चार मंजिल की अनुमति थी, लेकिन सात मंजिल का निर्माण किया गया। (Illegal construction) शिवकुमार ने दोषियों पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि इस लापरवाही के लिए ठेकेदार, मालिक और अन्य संबंधित लोगों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।

Exit mobile version