बजट सत्र : विधायक इंदु बंजारे ने सदन में उठाया पामगढ़ विधानसभा में नए आगनबाडी भवन बनाने का मामला
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र सांसद सोहन पोटाई को श्रद्धांजलि देने के बाद गर्मजोशी से शुरू हुआ।सदन में पामगढ़ विधायक इंदू बंजारे ने सवाल उठाते हुए महिला बाल विकास मंत्री अनिला भेड़िया से सवाल पूछा कि पामगढ़ क्षेत्र में कितने आगंनबाड़ी केंद्र संचालित है, कितने आंगनबाड़ी केंद्र भवन विहिन है और कितने किराए के भवन में संचालित है। वित्तीय वर्ष में 202-22 में कितने आंगनबाड़ी भवन में बनाए गए हैं।
इंदू बंजारे के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री अनिला भेड़िया ने सदन में बताया कि वित्तीय वर्ष में 202-22 में एक भी नए भवन नहीं बनाए गए। केंद्र से बजट नहीं मिला। नए भवनों के लिए सरकार की अलग-अलग एजेंसियों के समन्वित प्रयास जारी है। शहरी क्षेत्रों के लिए बजट में 700 नए भवनों के लिए स्वीकृति मिली है। इसके लिए केंद्र सरकार को भी पत्र लिखा गया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य की बराबर हिस्सेदारी से आंगनबाड़ी के नए भवनों का निर्माण होता है।