बीएसऍफ़ जवानों को मिली बड़ी सफलता : हथियार और आईईडी बनाने के सामान के साथ दो संदिग्ध नक्सलियों को किया गिरफ्तार

कांकेर-नारायणपुर : नक्सल मुक्त भारत के संकल्प के साथ 47 बटालियन और 40 बटालियन बीएसएफ के जवान भारी बारिश के बीच नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं. इस दौरान शनिवार को बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, जवानों ने दो नक्सलियों को गिरफ्तार किया है.
बीएसएफ के मुताबिक अबुझमाड़ क्षेत्र के कांकेर-नारायणपुर जिले के सीमावर्ती गांव मिनडी के जंगल से 1 पुरुष और 1 महिला नक्सली सदस्य को पकड़ा गया है. उनके पास से हथियार और भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद हुआ है. बीएसएफ की ऑपरेशन पार्टी, जब दिए हुए टारगेट एरिया के पास पहुंची, तो जवानों को कुछ संदिग्ध हरकत दिखाई दी, जिससे सभी जवानों ने घेराबंदी कर पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया.
इस दौरान वहां से भागते हुए 2 संदिग्ध व्यक्ति जिसमें 1 पुरुष लखमू पड्डा और 1 महिला नक्सली सदस्य लखमी पड्डा को पकड़ा गया. उनके पास से 4 भरमार राइफल, आईईडी बनाने का सामान, नक्सल वर्दी, दवाईयां, नक्सल साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग का सामान बरामद हुआ. दोनों नक्सली नारायणपुर के रहने वाले हैं.
बीएसएफ की ओर से जारी बयान में बताया है कि पुख्ता सूचना मिलने के बाद भारी बारिश के बीच दुर्गम नदी-नालों को पार कर अबूझमाड़ क्षेत्र में जाने और आक्रामक ऑपरेशन करने की योजना बनाई गई. उसी योजना के तहत 47 बटालियन और 40 बटालियन बीएसएफ के जवानों की विभिन्न टीमें संयुक्त आक्रामक ऑपरेशन के लिए रवाना हुई. इसी दौरान ये सफलता मिली.