CG : देवर और भाभी ने की आत्महत्या, एक ही फंदे से लटकते मिले शव, पुलिस मामले की जांच में जुटी

कोरबा : जिले के पसान थाना के तहत ग्राम पंचायत बैरा के आश्रित मोहल्ला उदरदा में एक पेड़ पर दो लोगों के शव लटकते हुए मिले। मामले की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं स्थानीय लोगों से मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
दोनों की पहचान देवर भाभी के रूप में की गई है। जहां दोनों के शव एक ही फंदे पर लटकते हुए मिले हैं। मृतक उमेन्द्र गोंड 27 वर्षीय वहीं कलावती 34 वर्षीय उदरदा निवासी है। परिजनों की माने तो उन दोनों ने कब कैसे और किन परिस्थितियों में यह आत्मघाती कदम उठाया है यह उनके भी समझ से परे है।
मृतका का पति रोजी मजदूरी का काम करता है। इस घटना के बाद गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर दोनों के बीच किस तरह का संबंध था और कैसा संबंध था की दोनों ने एक साथ एक ही फंदे पर फांसी लगा ली है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच में जुटी है।