जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल इलाकों में BRO की एंट्री हो गई है। बॉडर रोड आर्गनाइजेशन (BRO) लगातार जवानों की सुरक्षा के बीच निर्माण काम कर रहा है। सड़क के बनने के बाद दूर- दराज इलाके जिला मुख्यालय से जुड़ेंगे। बस्तर नक्सलियों के मांद में बीआरओ की एंट्री होने से अंदरूनी इलाकों के ग्रामीण जिला मुख्यालय से जुड़ सकेंगे।
बस्तर के धुर नक्सल इलाक़ो के सड़कों को बनाने की जिम्मेदारी केंद्र सरकार ने बॉडर रोड आर्गनाइजेशन (BRO) को दी है। करीब 2 दशकों के बाद बस्तर में बीआरओ की वापसी हुई है। नक्सलियों के खिलाफ लगातार एंटी नक्सल ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं। इसी के तहत अब नक्सलियों के कोर इलाकों में सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है।
पहले चरण का काम जारी
बस्तर के नक्सलगढ़ कहे जाने वाले इस इलाके में नक्सलियों का 4 दशकों से प्रभाव रहा है। जिसके कारण अब तक इन इलाकों में सड़कों का काम रुका हुआ था। लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब नक्सलगढ़ की सड़के मुख्यधारा से जुड़ेगी। सड़क निर्माण के दौरान स्निफर डॉग के साथ CRPF के जवान सुरक्षा में तैनात है। वहीं पहले चरण में बीजापुर के तरेम्म- पामेड और पूर्वती में सड़क बनाने का काम किया जा रहा है।
केंद्र सरकार से मिली है करोड़ों की राशि
केन्द्र सरकार ने बीजापुर, सुकमा और नारायणपुर की सड़कों को के लिए 250 करोड रुपए की स्वीकृति दी है। कड़ी सुरक्षा के बीच सुक्मा-बीजापुर के अंदरूनी इलाक़ो में सड़क बनाने का काम तेजी से किया जा रहा है। नक्सलियों के मांद में बीआरओ की एंट्री होने से अंदरूनी इलाकों के ग्रामीण जिला मुख्यालय से जुड़ सकेंगे।