Site icon khabriram

मारुति ब्रेजा एसयूवी बस दो लाख रुपये देकर लाएं घर, जानें लोन और ईएमआई समेत सारी जानकारी

brezza

मारुति सुजुकी की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी ब्रेजा इन दिनों कमाल कर रही है। शानदार लुक, आकर्षक डिजाइन, धांसू फीचर्स, पावरफुल इंजन और अच्छी माइलेज के साथ ही सीएनजी ऑप्शन में भी होने की वजह से यह एसयूवी खरीदने वालों के बीच काफी पॉपुलर है। जो लोग टाटा नेक्सॉन, हुंडई वेन्यू और महिंद्रा एक्सयूवी300 समेत अन्य सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी खरीदने की सोचते हैं, वो एक बार को ब्रेजा के बारे में जरूर पता करते हैं और पसंद आने पर खरीद भी लेते हैं। ब्रेजा की माइलेज 17.38 kmpl तक की है।

ऐसे में आप भी अगर इन दिनों मारुति सुजुकी ब्रेजा खरीदने की सोच रहे हैं और एकमुश्त पैसे देने की बजाय फाइनैंस कराने पर जोर दे रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है। आज हम आपको ब्रेजा के टॉप सेलिंग वेरिएंट वीएक्सआई के साथ ही जेडएक्सआई के पेट्रोल मैनुअल विकल्पों की फाइनैंस डिटेल में लोन, डाउन पेमेंट और ब्याज दर के साथ ही मासिक किस्त और कुल ब्याज की पूरी जानकारी देने वाले हैं। ब्रेजा के इन दोनों वेरिएंट की माइलेज 17.38 kmpl तक की है।

दो लाख रुपये डाउन पेमेंट के बाद मारुति ब्रेजा वीएक्सआई पर कितना लोन

मारुति सुजुकी ब्रेजा के टॉप सेलिंग मॉडल ब्रेजा वीएक्सआई मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 9.64 लाख रुपये और ऑन-रोड प्राइस 10,80,630 रुपये है। जो लोग दो लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ इस एसयूवी को फाइनैंस कराते हैं, उन्हें 8,80,630 लाख रुपये लोन लेना होता है। अब आप जानना चाह रहे होंगे कि इस एसयूवी को फाइनैंस कराने पर कितना ब्याज रहेगा और कितनी मासिक किस्त बनेगी तो आपको लोन अगर 5 साल तक की अवधि के लिए 9 पर्सेंट ब्याज दर के हिसाब से मिलता है तो फिर 18,280 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई बनेगी और 2.16 लाख रुपये से ज्यादा ब्याज लग जाएगा।

मारुति ब्रेजा जेडएक्सआई फाइनैंस कराने पर कितना ब्याज

मारुति सुजुकी ब्रेजा जेडएक्सआई मैनुअल पेट्रोल की एक्स शोरूम प्राइस 11.04 लाख रुपये है और ऑन-रोड प्राइस 12,78,778 रुपये है। अब जो लोग इसे दो लाख रुपये डाउन पेमेंट के साथ फाइनैंस कराते हैं तो फिर उन्हें 10,78,778 रुपये लोन लेना होगा। आप अगर 5 साल के लिए 9 फीसदी ब्याज दर पर लोन कराते हैं तो फिर 22,394 रुपये मासिक किस्त, यानी ईएमआई बनेगी और करीब 2.65 लाख रुपये ब्याज लग जाएंगे। आपको बता दें कि मारुति ब्रेजा एसयूवी फाइनैंस कराने से पहले आप मारुति सुजुकी एरिना शोरूम में जाकर सारी जानकारी जरूर ले लें, वहां आपको कुछ अंतर दिख सकता है।

Exit mobile version