Site icon khabriram

बृजमोहन अग्रवाल का मंत्री पद से इस्तीफा स्वीकार, जल्द हो सकता है साय मंत्रिमंडल का विस्तार

रायपुर : मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का मंत्री पद से इस्तीफा मंजूर कर लिया गया है। 19 जून को बृजमोहन अग्रवाल ने अपना इस्तीफा सीएम साय को सौंपा था। राज्यपाल के सचिव यशवंत कुमार ने यह जानकारी दी है। इसके पहले सीएम साय के एक बयान से सस्पेंस पैदा हो गया था जिसमें उन्होंने कहा था कि बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं किया गया है। लेकिन राज्यपाल के सचिव ने यह साफ कर दिया है कि उनका इस्तीफा मंजूर हो गया है।

बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद से अब इस बात के कयास लगाए जा रहे कि जल्द ही प्रदेश में नए मंत्रियों की​ नियुक्ति की जा सकती है। बता दें कि प्रदेश में वर्तमान समय में दो मंत्री पद खाली हैं।

वहीं विधायक पद से बृजमोहन अग्रवाल का इस्तीफा मंजूर होने के बाद रायपुर दक्षिण सीट पर उपचुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी गई है। अब 6 महीने के अंदर चुनाव आयोग द्वारा इस सीट पर उपचुनाव कराया जाएगा।

बता दें कि बृजमोहन अग्रवाल ने 17 जून को विधानसभा अध्‍यक्ष डॉ. रमन सिंह को अपना त्यागपत्र सौंपा था। डॉ. सिंह के उनका इस्‍तीफा तत्‍काल प्रभाव से मंजूर किए जाने के साथ ही उक्त सीट को रिक्‍त घोषित कर दिया गया है। माना जा रहा है कि रायपुर दक्षिण सीट पर उप चुनाव झारखंड और महाराष्‍ट्र में इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के साथ होगा।

Exit mobile version