जांजगीर चांपा : जिले के कोसमंदा गांव के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में चोरी करने वाले दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी स्कूल के पीछे खिड़की को तोड़कर अंदर घुसे थे और वहां से अलमारी से पांच लैपटॉप सहित चार लाख रुपये का सामान चोरी कर ले गए थे। दोनों आरोपी राजेंद्र बारेठ और हेमंत श्रीवास के पास से पुलिस ने चोरी का सामानों को बरामद कर लिया है। मामला चांपा थाना क्षेत्र का है।
चांपा एसडीओपी यदुमणी सिदार ने बताया कि 16 जून को स्कूल की आईसीटी लैब को जांच के बाद बंद कर दिया गया था। जब 27 जून को स्कूल खोला गया, तब लैब में रखे पांच लैपटॉप, एक सीपीयू, एक वाईफाई, एक प्रोजेक्टर गायब थे। पता चला कि खिड़की तोड़कर उन्हें निकाला गया था। जांच के दौरान सूचना मिली कि कोसमंदा के रहने वाले राजेंद्र बारेठ और हेमंत श्रीवास लैपटॉप बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे है।
इस पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को उनके घर से पकड़ा लिया। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी किए गए सामानों को बरामद किया गया है। दोनो आरोपियों ने रात्रि 12 से 2 बजे के बीच चोरी की घटना को अंजाम दिया था। जहां दोनों आरोपियों की घर और स्कूल दूरी लगभग 800 मीटर है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।