heml

CG : ACB-EOW ने होटल व्यवसायी के ठिकानों पर मारा छापा, IAS-IPS अधिकारियों का है करीबी…

दुर्ग। छत्तीसगढ़ में एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने आज सुबह होटल व्यवसायी अनिल कुमार पाठक के भिलाई नेहरू नगर ईस्ट स्थित निवास और होटल में दबिश दी. व्यवसायी को आईएएस-आईपीएस अधिकारियों का करीबी माना जाता है.

जानकारी के अनुसार, आय से अधिक संपत्ति को लेकर मिली शिकायत के बाद एसीबी-ईओडब्ल्यू के 20 अधिकारियों की टीम आज सुबह अनिल कुमार पाठक के नेहरू नगर ईस्ट स्थित घर और होटल न्यू हैप्पी अवर्स इन में पहुंची. दोनों की जगहों पर टीम दस्तावेजों की छानबीन कर रही है.

दुर्ग जिले के नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसाय अनिल कुमार पाठक के होटल एवं निवास में शुक्रवार सुबह एसीबी और ईओडब्ल्यू की टीम द्वारा छापा मारा गया। नेहरू नगर ईस्ट निवासी होटल व्यवसाय अनिल कुमार पाठक के घर एवं होटल न्यू हैप्पी हॉर्स नेहरू नगर में एसीबी ईओडब्ल्यू की टीम चार वाहनों में पहुंची। टीम द्वारा पहुंचते ही घर एवं होटल दोनों में ही दस्तावेजों की जांच की जा रही है। टीम द्वारा व्यवसाई को अपने साथ ले जाने की भी चर्चा हैl

इधर, शराब घोटाले के आरोपी अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी की छह दिन की रिमांड खत्म होने पर बुधवार को ईडी ने विशेष कोर्ट में पेश किया गया। दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं के बीच घंटेभर चली बहस के बाद न्यायाधीश ने 14 दिन यानी 28 अगस्त तक आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजने का आदेश सुनाया।

ईडी की ओर से कोर्ट को जानकारी दी गई थी कि दोनों आरोपी अनवर और अरुणपति त्रिपाठी के विरुद्ध 60 दिनों के भीतर आरोप-पत्र पेश किया जाएगा। बता दें कि मेरठ जेल से प्रोडक्शन वारंट पर पिछले हफ्ते दोनों को ईडी रायपुर लेकर आई थी। कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने दोनों की सात दिन की रिमांड मांगी थी। कोर्ट ने छह दिन की रिमांड मंजूर की थी।

शराब घोटाले से जुड़े नकली होलोग्राम केस में जेल में बंद चार आरोपितों को बड़ा झटका लगा है। बुधवार को आरोपित दिलीप पांडेय, दीपक दुआरी, अमित सिंह और अनुराग द्विवेदी की ओर से विशेष कोर्ट में लगाई गई जमानत याचिका सुनवाई के बाद न्यायाधीश ने रद कर दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button