अंबिकापुर से हवाई उड़ानों पर ब्रेक : यात्रियों की कमी के चलते किया गया बंद, जगदलपुर-रायपुर रूट भी ठप्प

अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर, बिलासपुर और राजधानी रायपुर को जोड़ने वाली हवाई सेवाएं ठप हो गई हैं। फ्लाई बिग कंपनी ने संचालित इन हवाई उड़ानों को यात्रियों की पर्याप्त संख्या नहीं मिलने के कारण बंद कर दिया गया है।

प्रदेश के इन तीन प्रमुख शहरों को हवाई मार्ग से जोड़ने की योजना को लेकर शुरुआत में उम्मीदें जताई जा रही थीं, लेकिन अपेक्षित यात्रीभार न मिलने से यह प्रयास असफल रहा। फ्लाई बिग कंपनी ने इन शहरों के लिए 9 सीटर छोटे एयरक्राफ्ट की सेवाएं शुरू की थीं, मगर कम बुकिंग के चलते अब इनका संचालन रोक दिया गया है। इसके पहले भी जगदलपुर और रायपुर के बिच दो कंपनियों की फ्लाइट सेवाएं यात्री संकट के कारण बंद करनी पड़ी थीं।

स्थानीय यात्रियों और नागरिकों में नाराजगी

फ्लाई बिग कंपनी अंबिकापुर से बिलासपुर और रायपुर के लिए संचालित 9 सीटर विमान सेवा बीते दो माह से बंद पड़ी है। कंपनी ने सेवा बंद करने का कारण मौसम बताया है, लेकिन स्थानीय यात्रियों और नागरिकों में इस निर्णय को लेकर नाराजगी देखी जा रही है। गौरतलब है कि, अंबिकापुर एयरपोर्ट का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से किया था। इस अवसर पर राज्यपाल, मुख्यमंत्री सहित कई जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उद्घाटन के बाद लोगों को उम्मीद थी कि, अंबिकापुर से नियमित विमान सेवाएं शुरू होंगी, जिससे क्षेत्रीय संपर्क और विकास को गति मिलेगी।

दो माह से हवाई सेवा ठप

फ्लाई बिग की विमान सेवा शुरू होने के बाद से ही यात्रियों की संख्या में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। कई बार पैसेंजर की कमी के चलते सेवा अस्थायी रूप से बंद करनी पड़ी। अब दो माह से यह सेवा पूरी तरह ठप है। कंपनी का कहना है कि, खराब मौसम के कारण उड़ानें स्थगित की गई हैं, लेकिन स्थानीय लोगों का मानना है कि यात्रियों की कमी और संचालन संबंधी अन्य कारण भी इसके पीछे हो सकते हैं।

अंबिकापुर के लिए हवाई सेवा एक महत्वपूर्ण आवश्यकता

स्थानीय नागरिकों ने मांग की है कि, यदि मौसम ही एकमात्र कारण है, तो जैसे ही परिस्थितियां अनुकूल हों, सेवा को पुनः शुरू किया जाए। वहीं, यह भी सवाल उठ रहा है कि, क्या कंपनी भविष्य में अन्य कारणों का हवाला देकर सेवा को स्थायी रूप से बंद करने की योजना बना रही है। अंबिकापुर जैसे उभरते शहर के लिए हवाई सेवा एक महत्वपूर्ण आवश्यकता है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि, फ्लाई बिग कंपनी की अगली रणनीति क्या होती है। सेवा बहाल होती है या फिर यह एक और अधूरी उम्मीद बनकर रह जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds