Site icon khabriram

दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था प्रेमी, प्रेमिका ने की सुसाइड, 20 महीने बाद गिरफ्तार

premika dhokha

कबीरधाम : जिले में एक युवक ने प्रेम जाल में फंसाकर प्रेमिका के साथ लगातार शारीरिक शोषण करता रहा। शादी के लिए कहने पर आरोपी दूसरी लड़की से शादी करना चाहता था। इससे नाराज होकर प्रेमिका ने आत्महत्या कर ली। मामला जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र का है। आरोपी का नाम दिलेश्वर जांगडे पिता सौखी राम जांगडे उम्र 27 निवासी ग्राम उड़ियाकला थाना सहसपुर लोहारा है।

थाना प्रभारी टीआई विकास बघेल ने बताया कि पीड़िता ने 25-26 दिसंबर 2021 की रात में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके बाद पुलिस की जांच चल रही थी। जांच के दौरान पता चला कि पीड़िता व आरोपी दिलेश्वर जांगडे के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। आरोपी द्वारा दूसरी लड़की से शादी करने की बात कही गई, जिससे पीड़िता ने आत्महत्या कर ली।

करीब बीस महीने तक चली जांच के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। खास बात यह है कि जब यह फाइल दोबारा से खुली तो हुई तो आरोपी बार-बार अपना लोकेशन बदल रहा था। आखिरकार पुलिस ने इसे अब गिरफ्तार किया है।

Exit mobile version