बॉलीवुड: जब दीपिका पादुकोण के मन में आने लगे आत्महत्या के विचार !
दीपिका पादुकोण हुई डिप्रेशन का शिकार.
रायपुर I दीपिका पादुकोण का नाम बॉलीवुड की मजबूत अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है दीपिका अक्सर डिप्रेशन और मनोवैज्ञानिक समस्याओं के बारे में बात करती हैं। यह अक्सर लोगों को मेंटल हेल्थ के प्रति जागरुक रखता है।
दीपिका ने लिव लव लाफ फाउंडेशन भी लॉन्च किया,
जिसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दों को दूर करना और जागरूकता बढ़ाना है। हाल ही में दीपिका पादुकोण ने अपने डिप्रेशन के दिनों के बारे में बात की। एक्ट्रेस ने कहा कि एक दौर ऐसा भी आया जब उनके मन में सुसाइड के ख्याल आने लगे. उनकी मां ने उन्हें डिप्रेशन से बाहर निकालने में मदद की।
दीपिका ने कहा, मैं अपनी मां की तारीफ करूंगी क्योंकि मेरी मां को मेरे हाल के बारे में पता चल गया था। लेकिन पता नहीं कैसे मैं डिप्रेशन का शिकार हो गई। मैं उस समय अपने करियर के चरम पर था और सब कुछ ठीक चल रहा था, इसलिए मेरे लिए ऐसा महसूस करने का कोई कारण नहीं था।
उसने कहा कि वह उस पल टूटा हुआ महसूस कर रही थी, उसे लग रहा था कि मुझे पूरे दिन सोना चाहिए। मुझे लगता है कि अगर मैं आत्महत्या कर लूं तो मुझे इस सब से छुटकारा मिल जाएगा। मेरे माता-पिता बैंगलोर में रहते हैं और जब वे मुझसे मिलने आए तो मैंने बहुत सामान्य व्यवहार किया जैसे कुछ हुआ ही न हो।
दीपिका ने कहा कि जब उन्होंने मेरी हालत देखी तो मेरी मां
ने मुझसे कुछ सामान्य सवाल किए
- क्या यह एक दोस्त की वजह से है?
- क्या इंडस्ट्री में कुछ हुआ?
- क्या किसी ने कुछ कहा?
मेरे पास इन सवालों का कोई जवाब नहीं था क्योंकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं था, मेरे अंदर सिर्फ खालीपन था। उस वक्त मेरी मां समझ गई थीं कि मैं डिप्रेस हूं। इसलिए इन सबका श्रेय मैं अपनी मां को देता हूं।