रायपुर I रोहित शेट्टी अपनी फिल्म सर्कस से इस शुक्रवार धमाल मचाने की पूरी तैयारी में हैं। रणवीर सिंह, पूजा हेगड़े, जैकलीन फर्नांडिस, वरुण शर्मा जैसे कलाकार हैं। फिल्म की स्टोरी 60 के दशक की है और इसे संजीव कुमार की पॉपुलर कॉमेडी ‘अंगूर’ जैसी बताया जा रहा है। अंगूर की ही तरह सर्कस में भी मालिक और नौकर का डबल रोल है। ट्रेलर रिलीज के साथ ही फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है।
सर्कस पर ऐसा है सोशल मीडिया पर बज़
क्रिसमस पर रिलीज हो रही कॉमेडी ड्रामा फिल्म ‘सर्कस’ रिलीज से पहले ही धूम मचा रही है। तो अगर आप भी इस फिल्म को देखने का मन बना चुके हैं और टिकट बुक करने की सोच रहे हैं तो पहले यहां पढ़ लीजिए कि सर्कस से दर्शकों को कैसी है उम्मीदें ।
कैसी है कॉमेडी फिल्म ‘सर्कस’
रोहित शेट्टी की कॉमेडी फिल्मों के दीवाने पलकें बिछा कर सर्कस का इंतजार कर रहे हैं। फिल्म को लेकर एक यूजर ने लिखा कि रणवीर और दीपिका को साथ देखने के लिए और सब्र नहीं हो रहा। तो किसी का कहना है कि गोलमाल की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी धूम मचा देंगे। जहां तक एडवांस बुकिंग की बात है तो फिल्म ने अब तक 28 हजार टिकटें बेचीं हैं। इस लिहाज से फिलहाल इसने 1 करोड़ से ज्यादा की रकम बटोर ली है।
बता दें कि ‘अंगूर’ भी अंग्रेजी किताब ‘द कॉमेडी ऑफ एरर्स’ पर बेस्ड थी जिसमें मालिक और नौकर दोनों जुड़वां होते हैं। ‘सर्कस’ में लंबी चौड़ी स्टार कास्ट के साथ-साथ कैमियो रोल में दीपिका पादुकोण भी मौजूद हैं। फिल्म 23 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दे रही है। रोहित शेट्टी की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा ही प्रदर्शन करती हैं। ऐसे में शुक्रवार को ही पता चलेगा कि ‘सर्कस’ कितने पानी में है।