heml

Bollywood : इस बॉलिवुड एक्ट्रेस की शादी से उनके प्रशंसक अचानक हुए सरप्राइज़्ड

मुंबई : बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कर ली है शादी। इससे उनके प्रशंसक उत्साहित हैं तो कुछ लोग हैरान हैं कि यह कब, कहां और कैसे हुआ। दरअसल इस शादी के बारे में किसी को पता नहीं था। उन्होंने समाजवादी पार्टी के नेता और मुंबई TISS के पूर्व महासचिव फहद अहमद को अपने जीवन साथी के रूप में चुन लिया है। अब स्वरा ने खुद एक वीडियो शेयर कर अपनी शादी की खबर का खुलासा किया और अपनी लव स्टोरी के बारे में भी सबको बताया।

पहली मुलाकात 2019 में हुई थी

स्वरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और अब उन्होंने फहद से अपनी मुलाकात और लव स्टोरी के बारे में एक पोस्ट के जरिए काफी कुछ बताया है। दोनों की पहली मुलाकात 2019 में एक प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत बढ़ गई और फहद ने स्वरा को अपनी बहन की शादी में बुलाया लेकिन शूटिंग में व्यस्तता के कारण स्वरा उस शादी में शामिल नहीं हो पाईं लेकिन उन्होंने वादा किया कि वह फहद की शादी में जरूर शामिल होंगी। तब किसे पता था कि एक दिन वही फहद की दुल्हन बनेगी।

दोनों की कोर्ट मैरिज

न हाई-फाई फंक्शन और न ही कोई शोर-शराबा लेकिन स्वरा ने बेहद सिंपल तरीके से कोर्ट मैरिज की। सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की गई है जिसमें स्वरा महरून साड़ी पहने, मांग टीका लगाई और गले में वरमाला पहने नजर आ रही हैं। उसने फहद का हाथ पकड़ रखा है। वहीं, फहाद भी सफेद कुर्ते के ऊपर महरून नेहरू जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। दोनों, दस्तावेज 6 जनवरी को कोर्ट में जमा किए। आपको बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भी समाज के कई मुद्दों से जुड़ी रहती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button