CG : बोलेरो कंटेनर की आमने-सामने टक्कर, छत्तीसगढ़ के दो लोगो की मौत, आठ घायल

अंबिकापुर : विंध्याचल के सेमरी गांव के पास कंटेनर बोलेरो की आमने-सामने हुई टक्कर में बुधवार की सुबह 6 बजे दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने बोलेरो में फंसे लोगों को बाहर निकाला। सभी लोग छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और प्रयागराज गंगा स्नान करने जा रहे थे। सुबह करीब छह बजे जैसे ही बोलेरो विंध्याचल के सेमरी गांव के पास पहुंची कि बोलेरो चालक को झपकी आ गई इससे वह सामने से आ रहे कंटेनर से जाकर भीड़ गई।

इसमें छत्तीसगढ़ के जिला बैकुंठपुर क्षेत्र के आमापारा के रहने वाले समेर व इसी गांव की दुलासो की मौत हो गई।वहीं, आमापारा के श्रवण कुमार, सोनहत जिला कोरिया के श्याम कुमार, नरायनपुर जिला कोइरिया के तिल शाह, आमापारा की सुनीता, शोभनाथ, रसीला, भान कुंवर देवी व करन शाह घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी चालक को बोलेरो का गेट कटर से काटकर निकाला गया। मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक नितेश कुमार सिंह सीओ सिटी मनोज गुप्ता आदि पुलिस अधिकारी पहुंच गए हैं। मेडिकल कालेज के प्राचार्य डॉक्टर आरबी कमल ने बताया कि दो लोगों की मौत हो गई है जबकि आठ लोग घायल हो गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button