निकाय चुनाव : BJP को मिले रिकॉर्ड तोड़ वोट, 55 फीसदी से ज्यादा मतदाताओं ने जताया भरोसा…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव में BJP की सुनामी में नगर निगम से लेकर नगर पंचायत तक के चुनाव में कांग्रेस के बड़े से बड़े गढ़ ढह गए. वोटों के प्रतिशत के लिहाज से बात कहें तो महापौर व अध्यक्ष पद के लिए सीधे हुए चुनाव में भाजपा को 56.04 फीसदी वोट मिले. वहीं कांग्रेस को 31.25 प्रतिशत मतदान से ही संतोष करना पड़ा है.

प्रदेश में इस बार अध्यक्ष व महापौर पद का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से कराया गया. जबकि पिछली बार अध्यक्ष-महापौर पद का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से हुआ था. इस बार प्रदेश के जिन 10 नगर निगमों में चुनाव हुए हैं, उन सभी में महापौर पद पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत हुई है. वहीं, प्रदेश के 49 नगरपालिकाओं में से 35 तथा 114 नगरपंचायतों में से 81 में भी भाजपा उम्मीदवार जीते हैं.

छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के बाद जारी आंकड़ों के मुताबिक, महापौर-अध्यक्ष पद के लिए भाजपा को 56.04 फीसदी वोट और पार्षद पद के लिए भाजपा को कुल 46.62 प्रतिशत मत मिले हैं. वहीं दूसरी ओर महापौर-अध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस को कुल 31.25 फीसदी और पार्षद पद के लिए 33.58 फीसदी वोट मिले हैं.

नोटा से कम रहा आप का वोट प्रतिशत

आम आदमी पार्टी को महापौर-अध्यक्ष पद के लिए 0.99 प्रतिशत व पार्षद पद के लिए 0.85 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं. जबकि महापौर अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों का वोट प्रतिशत 7.73 तथा पार्षद पद के लिए निर्दलीय प्रत्याशियों का वोट प्रतिशत 16.25 रहा. वहीं, महापौर अध्यक्ष पद के लिए नोटा पर केवल 1.96 प्रतिशत व पार्षद पद के लिए नोटा पर 1.23 फीसदी वोट पड़े.

महापौर-अध्यक्ष दलवार वोट शेयर

दलप्रतिशत
भाजपा56.04
कांग्रेस31.25
आप0.99
बसपा1.1
माकपा0.12
भाकपा0.04
शिवसेना0.2
शिवसेना (उद्धव)0.05
अन्य0.52
निर्दलीय7.73
नोटा1.96

पार्षद पद के लिए दलवार वोट शेयर

दलप्रतिशत
भाजपा46.62
कांग्रेस33.58
आप0.85
बसपा0.43
माकपा0.04
एनपीपी0.01
भाकपा0.09
शिवसेना0.11
शिवसेना (उद्धव)0.02
अन्य0.76
निर्दलीय16.25
नोटा1.23

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button