बांस की लकड़ी को लेकर खूनी संघर्ष : छोटे ने बड़े भाई की धारदार हथियार से कर दी हत्या, छोटा भाई गिरफ्तार

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के छिंदगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। जहां आपसी विवाद में छोटे ने बड़े भाई की बेरहमी से हत्या कर दी है। यह खून-खराबा सिर्फ बांस की लकड़ी को लेकर हुए मामूली विवाद में हुआ।
जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सोमा नाम के रूप में हुई है, जिसकी हत्या उसके छोटे भाई सुकालू ने धारदार हथियार से कर दिया है। घटना की सूचना मिलते ही छिंदगढ़ थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
संदिग्ध हालत में मिला दंपत्ति का शव
वहीं बलौदाबाजार जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई थी। जहां पति- पत्नी का शव मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है। यह पूरा मामला पारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जारा में बुधवार सुबह का है।
हत्या की जताई जा रही आशंका
जानकारी के अनुसार, पति-पत्नी की लाश उनके घर के भीतर संदिग्ध परिस्थितियों में मिली है। पति जगमोहन देवांगन लगभग 40 वर्षीय घर के पंखे से फांसी पर लटका मिला है। पत्नी जमुना बाई 40 वर्षीय पलंग पर मृत अवस्था में पाई गई है। पत्नी के गले में दुपट्टा कसा हुआ था।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि, सुबह करीब 7 बजे जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो यह मंजर देखकर दंग रह गए थे। तत्काल इसकी सूचना गांव वालों को दी गई और फिर पुलिस को जानकारी दी गई। मृतक दंपत्ति गांव में ही एक छोटा सा होटल चलाते थे। फिलहाल, घटना के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। सूचना मिलते ही पलारी थाना पुलिस मौके पर पहुंच और आगे की जांच में जूट गई है।