Kawardha: जिला हॉस्पिटल के कर्मचारियों से मारपीट, ब्लड की खरीद-फरोख्त का आरोप

Kawardha। जिला अस्पताल में ब्लड बैंक के कर्मचारियों से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित कर्मचारियों ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, हरीश साहू नामक युवक ब्लड डोनेट कराने के लिए 3-4 लोगों को लेकर अस्पताल पहुंचा। आरोप है कि वह अंदर हंगामा करने लगा, जिस पर कर्मचारियों ने उसे बाहर बैठने को कहा। इस पर हरीश साहू गुस्से में आ गया और कर्मचारियों से मारपीट करने लगा।
ब्लड बेचने का भी आरोप
कर्मचारियों ने यह भी दावा किया कि हरीश साहू लंबे समय से ब्लड डोनेशन के नाम पर सक्रिय है और ब्लड को 3 से 4 हजार रुपये में बेच देता है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।