Black Magic : जादू-टोना और आगजनी से सनसनी, सीसीटीवी में कैद हुए नकाबपोश आरोपी
छावनी थाना क्षेत्र में दो घरों को बनाया गया निशाना, पुलिस जांच में जुटी, टोना-टोटका का सामान और पेट्रोल से लगाई गई आग

Black Magic / दुर्ग. भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र में शनिवार तड़के दो सनसनीखेज घटनाओं ने इलाके में हड़कंप मचा दिया। एक ओर जहां अज्ञात बदमाशों ने टोना-टोटका में इस्तेमाल होने वाला सामान एक घर के बाहर फेंका, वहीं कुछ ही दूरी पर दूसरे घर में पेट्रोल डालकर आगजनी की वारदात को अंजाम दिया गया। दोनों घटनाओं की शिकायत छावनी थाने में दर्ज कराई गई है, पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
घटनाएं कैंप-1 स्थित सुंदर नगर इलाके की हैं। पहले मामले में एस. नरेश नामक व्यक्ति के घर के बाहर नींबू, सुई, चूड़ी, सिंदूर और एक मरा हुआ मुर्गा फेंका गया। शनिवार सुबह करीब 4 बजे जब एस. नरेश सोकर उठे और दरवाजा खोला, तो यह सामान देखकर वह घबरा गए। उन्हें टोना-टोटका की आशंका हुई और उन्होंने तुरंत दरवाजा बंद कर अपनी पत्नी को बाहर न निकलने की हिदायत दी। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे एस. बाला राजू को जानकारी दी, जो मौके पर पहुंचा और छावनी थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर टोना-टोटका का सारा सामान हटाया।
एस. नरेश की पत्नी रामलुमा ने बताया कि उनका बेटा मोहल्ले में लोगों की मदद करता है, जिससे कुछ लोग नाराज़ हैं और इसी वजह से शायद परिवार को डराने की कोशिश की जा रही है।
वहीं दूसरी घटना में बदमाशों ने नंदकुमार यादव के घर के दरवाजे पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। आग की लपटें फैलते ही घरवाले घबरा गए। नंदकुमार यादव की पत्नी ने शोर मचाकर आस-पास के लोगों को बुलाया और मिलकर आग बुझाई। आगजनी में घर के पलंग, साड़ियां और कई प्लास्टिक के सामान जलकर खाक हो गए।
इन दोनों घटनाओं के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।
सीसीटीवी में कैद हुए आरोपी
पुलिस ने मामले की जांच के तहत इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। एक फुटेज में दोनों आरोपी स्कूटी से आते हुए दिखाई दिए हैं। उनके चेहरे कपड़े से ढके हुए थे। फुटेज में साफ दिख रहा है कि वे मुर्गा काटकर एस. नरेश के घर की बाउंड्री में फेंकते हैं, साथ ही लाल सिंदूर, काली चूड़ी, कटे हुए नींबू जिनमें सुई घुसी हुई थी, एक कपड़े में बांधकर फेंकते नजर आ रहे हैं। इसके बाद दोनों वहां से भाग जाते हैं।
फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है और जल्द ही गिरफ्तारी का दावा कर रही है।