Site icon khabriram

MP News : दो सरकारी मुलाजिमों की हत्या के बाद भी जारी है ‘काला कारोबार’, विधायक के साले पर जानलेवा हमला

शहडोल : जिले में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है। रेत माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि दो सरकारी मुलाजिमों की हत्या होने के बाद भी माफिया अपना कार्य दिनदहाड़े कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की मिलीभगत से यह काला कारोबार चल रहा है। अब ब्यौहारी विधायक के साले पर रेत माफियाओं ने जानलेवा हमला कर युवक को बेरहमी से पीट दिया, जिससे युवक गंभीर घायल हुआ है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्रीय विधायक शरद कोल का साला प्रदीप कोल पिता बैजनाथ कोल 28 वर्ष, रसपुर थाना ब्यौहारी एवं उनके साथ अन्य ग्रामीणों द्वारा आरोपी योगेश चतुर्वेदी, पवन सिंह, मुकेश चतुर्वेदी और सत्यम चतुर्वेदी रेत माफियाओं को यह कहा गया कि उनके द्वारा हमारे गांव से दिनों रात रेत से लदे वाहन को लेकर जाया जाता है, जिस कारण हमारे गांव की सड़क खराब होती जा रही है।

इसी बात को लेकर रेत माफियाओं द्वारा ग्रामीणों के ऊपर हमला करने के लिए बंदूक निकाल ली गई, जिसे देख कई ग्रामीण भाग गए। जबकि विधायक के साले प्रदीप को माफियाओं ने पकड़ लिया और उसके साथ जमकर मारपीट की। इससे प्रदीप को गंभीर चोट पहुंची है, उपचार के लिए उसे अस्पताल लाया गया है। घटना के बाद चारो आरोपियों के विरुद्ध पुलिस ने विभिन्न धाराओं पर  मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Exit mobile version