रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल सक्रिय हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व लोकसभा सांसद तेजस्वी सूर्या 19 जून को रायपुर पहुंचेंगे। पीएससी घोटाले के विरोध में तेजस्वी प्रदेश भाजयुमो के मुख्यमंत्री निवास कार्यालय घेराव कार्यक्रम में शामिल होंगे। तेजस्वी का सुबह नौ बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे जहां युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उनके भव्य स्वागत करेंगे। इसके बाद वह फुंडहर चौक पर जैतखाम में प्रणाम करने, राजधानी के श्रीराम मंदिर में पूर्जा-अर्चना करने जाएंगे। दोपहर नालंदा परिसर में युवाओं से बातचीत करेंगे।
भाजयुमो के सीएम घेराव को लेकर पुलिस अलर्ट,चप्पे-चप्पे पर जवान तैनात
पीएससी घोटाले के विरोध में आज सोमवार को भाजयुमों के द्वारा किए जा रहे सीएम हाउस घेराव को लेकर पुलिस अलर्ट है। घेराव प्रदर्शन के दौरान सीएम हाउस की तरफ जाने वाले सभी मार्गों को सीलबंद करने के साथ ही चौक-चौराहों पर बैरिकैट्स लगा दिए गए है। इस दौरान पांच सौ से अधिक पुलिस जवानों की जगह-जगह तैनाती की गई है। यातायात पुलिस ने लोगों को किसी तरह की परेशानी न हो इसे ध्यान में रखकर वाहनों की पार्किंग, सड़क डायवर्ट करने के साथ मुख्य मार्गों को प्रतिबंधित किया है।
एएसपी यातायात जयप्रकाश बढ़ई, डीएसपी गुरजीत सिंह ने बताया कि सोमवार को भाजयुमों की सप्रे शाला के सामने सभा होगी। इसके बाद रैली के रूप में कार्यकर्ता सीएम हाउस का घेराव करने निकलेंगे। इस दौरान यातायात व्यवस्था सुगम बनाने पार्किंग स्थल, डायवर्सन और कुछ मार्गों को प्रतिबंधित किया गया है।
यहां होगे वाहन पार्क
प्रदर्शन स्थल में दुर्ग,भिलाई,बेमेतरा जिले से आने वाले वाहन टाटीबंध चौक,रायपुरा,कुशालपुर,भाठागांव चौक से चांदनी चौक होकर मारवाड़ी शमशान घाट पार्किंग, कैलाश पुरी ढाल पार्किंग और आउटडोर स्टेडियम पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।
इसी तरह कबीरधाम, बिलासपुर की ओर से आने वाले वाहन चालक टाटीबंध चौक से महोबा बाजार,जीई रोड होकर हिंद स्पोर्ट मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।जगदलपुर, गरियाबंद और महासमुंद की ओर से आने वाले वाहन चालक पचपेड़ी नाका चौक होकर पुजारी पार्क पार्किंग, दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कालेज पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर सकेंगे।बलौदा बाजार की ओर से आने वाले विधानसभा चौक.पंडरी बस स्टैंड,शास्त्री चौक,महिला थाना चौक, कालीबाड़ी चौक होकर दानी गर्ल्स स्कूल और डिग्री गर्ल्स कालेज में वाहन पार्क कर सकेंगे।
यहां से न गुजरे होगी परेशानी
यातायात पुलिस ने घेराव प्रदर्शन को देखते हुए महिला थाना चौक से ओसीएम चौक,काली माई चौक,कबीर चौक,केनाल रोड,पंचशील नगर चौक से छत्तीसगढ़ क्लब चौक,इंकम टैक्स कालोनी टर्निंग से एसआरपी चौक,न्यू सर्किट हाउस चौक से सीएम हाउस चौक,सिविल लाइन बिजली आफिस तिराहा से स्वर्ण जयंती तिराहा और बुढ़ेश्वर चौक से बुढ़ापारा बिजली आफिस चौक होकर महिला थाना चौक तक को प्रतिबंधित मार्ग घोषित किया है।लिहाजा परेशानी से बचने के लिए वाहन चालक इन मार्गों को छोड़कर दूसरे मार्ग से आना-जाना करें।
यहां से सुरक्षित निकले
यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए वाहन चालक वैकल्पिक मार्गों का उपयोग कर सकते हैं।जैसे महिला थाना चौक से ओसीएम चौक, काली माता मंदिर की ओर जाने वाले महिला थाना चौक से सीधे बंजारी चौक,शास्त्री चौक,खजाना चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।
बुढ़ेश्वर चौक से श्याम टाकीज तिराहा, बिजली आफिस की ओर आने वाले वाहन चालक बुढ़ेश्वर चौक, कैलाशपुरी, चांदनी चौक, पुलिस लाइन गेट, कालीबाड़ी होकर आवागमन कर सकते हैं। खजाना चौक से काली माता मंदिर, ओसीएम चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक खजाना चौक से शास्त्री चौक, बंजारी चौक, महिला थाना होकर या फिर राजभवन चौक, सिविल लाइन, पुलिस कंट्रोल रूम, पीडब्ल्यूडी चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।पीडब्ल्यूडी चौक से सीएम हाउस, भगत सिंह चौक की ओर आवागमन करने वाले वाहन चालक पीडब्ल्यूडी चौक,नेताजी चौक, कटोरा तालाब, केनाल रोड, आनंद नगर चौक होकर आवागमन कर सकते हैं।