वक्फ बिल पर भाजपा की कार्यशाला : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री पहुंचे रायपुर, बोले- गरीब मुसलमानों को अधिकार दिलाने का प्रयास

रायपुर। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में वक्फ बिल जनजागरण अभियान को लेकर एक अहम कार्यशाला का आयोजन किया गया है। इस कार्यशाला में भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल ने पदाधिकारियों को मार्गदर्शन देंगे। कार्यशाला में सांसद, मंत्री, विधायक, सभी जिला अध्यक्ष, निगम व मंडल आयोगों के अध्यक्ष, महापौर, सभापति और मोर्चा-प्रकोष्ठों के अध्यक्ष बड़ी संख्या में मौजूद रहेंगे।
इस कार्यशाला का उद्देश्य 1 से 10 मई तक चलने वाले वक्फ जनजागरण अभियान की रणनीति तय करना है। इसके तहत भाजपा मुस्लिम समाज के बीच जाकर वक्फ संशोधन बिल के फायदे बताएगी और जनजागरूकता फैलाएगी।
डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल बोले-वक्फ का प्रबंधन सही हो तो करोड़ों में होगी आय
मीडिया से चर्चा करते हुए डॉ. राधा मोहन अग्रवाल ने कहा कि, कांग्रेस सरकार ने सच्चर कमेटी की रिपोर्ट को नजरअंदाज किया। लेकिन अब उसी रिपोर्ट को धरातल पर उतारने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि, गरीब मुसलमानों को उनका अधिकार मिले। उन्होंने वक्फ संपत्तियों के सही उपयोग पर जोर देते हुए बताया कि, यदि इनका समुचित प्रबंधन हो, तो सालाना एक लाख करोड़ रुपए की आय संभव है। परंतु अभी केवल 166 करोड़ रुपए की आय हो रही है। डॉ. अग्रवाल ने आरोप लगाया कि, मुसलमानों के नाम पर राजनीति करने वालों ने ही वक्फ संपत्तियों का दोहन किया है। उन्होंने कहा कि, नया वक्फ संशोधन बिल क्रांतिकारी परिवर्तन लाएगा और गरीब मुस्लिमों को उनका वाजिब हक दिलाने में मील का पत्थर साबित होगा।