भाजपा का प्रशिक्षण शिविर : अंबिकापुर पहुंचे सीएम विष्णुदेव साय, कहा- छत्तीसगढ़ के विकास के लिए लाभकारी होगा शिविर

रायपुर. छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर के मैनपाट में आज से सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों और विधायकों के प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत होने वाली है. इसमें शामिल होने के लिए सीएम विष्णु देव साय आज सुबह ट्रेन से अंबिकापुर पहुंच गए हैं. रेलवे स्टेशन पर उनका पुष्प गुच्छ भेंट कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वहीं मुख्यमंत्री के साथ उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और विधायक सुनील सोनी भी पहुंचे हैं.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आज से तीन दिन तक चलेगा. इससे ज्ञान अर्द्धन होगा और छत्तीसगढ़ के विकास के लिए यह लाभदायक साबित होगा.
रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रशिक्षण शिविर में पहले हम प्रशिक्षण लेंगे, जिसके बाद कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा. छत्तीसगढ़ का अंतिम छोर मैनपाट, जिसे ‘छत्तीसगढ़ का शिमला’ भी कहा जाता है. उन्होंने कहा कि पर्यटन की दृष्टि से पूरे देश में प्रचार प्रसार होगा.बता दें कि यह कार्यक्रम 7 से 9 जुलाई तक चलेगा, जिसमें शामिल होने के लिए भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दिल्ली से पहुंचेंगे.