Raipur में BJP का शक्ति प्रदर्शन: 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के साथ नामांकन भरने पहुंचीं महापौर उम्मीदवार Meenal Chaubey

Raipur । छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय चुनाव में आज नामांकन जमा करने का आखिरी दिन है। रायपुर नगर निगम से BJP (भारतीय जनता पार्टी) की महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे ने आज निगम के सभी 70 वार्डों में पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों के साथ विशाल रैली निकालकर शहर का भ्रमण करते हुए अपना नामांकन जमा किया। इस दौरान उनके साथ मंत्री रामविचार नेताम, सांसद बृजमोहन, विधायक सुनील सोनी, महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत भारी संख्या में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बता दें कि BJP इस नामांकन रैली का स्वागत करने के लिए शहर के विभिन्न चौराहों पर जनता भी लालायित दिखी। रैली जैसे-जैसे नामांकन स्थल की ओर बढ़ती गई, वैसे-वैसे अलग-अलग वार्ड से भी लोग रैली में शामिल होते गए। इस मौके पर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे के साथ बीजेपी के कई पार्षद प्रत्याशियों ने भी नामांकन दाखिल किया।

अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक एक-एक योजना का मिलेगा लाभ – महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे

रायपुर महापौर प्रत्याशी मीनल चौबे इस चुनाव को लेकर काफी आश्वस्त नजर आ रही हैं। उन्होंने कहा कि हमारे माननीय मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी से आशीर्वाद लेकर नामांकन फॉर्म जमा करने आई हूँ। आज का दिन मेरे लिए बहुत बड़ा दिन है। हमारे भाजपा परिवार ने मुझ पर भरोसा जताया है। हम विश्वास दिलाते हैं कि आने वाले समय में एक सुंदर रायपुर बनाकर रहेंगे। रायपुर शहर की जनता कांग्रेस के भ्रष्टाचार से हताश, निराश और परेशान हो चुकी है। कांग्रेस सरकार ने रायपुर शहर की जनता और रायपुर नगर निगम को लूटा है। हम चुनकर आएंगे तो महिला सशक्तिकरण, महिलाओं को रोजगार और हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने का प्रयास करेंगे। हमारे समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक एक-एक योजना का लाभ पहुँचाने का भरपूर प्रयास किया जाएगा।

रायपुर में अब विकास दोगुनी गति से आगे बढ़ने वाला है – मंत्री नेताम

नामांकन रैली के दौरान रायपुर के प्रभारी मंत्री रामविचार नेताम ने कहा कि इस बार भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी हमारी बहन मीनल चौबे भारी मतों से चुनाव जीतकर आएँगी। इस बार विकास की चाबी हमारी महापौर और भाजपा की सरकार के पास रहेगी। इस दौरान मंत्री नेताम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि जिस तरीके से कांग्रेस के महापौरों ने रायपुर शहर के विकास को पूरी तरह रोक दिया था, अब वह विकास दोगुनी गति से आगे बढ़ने वाला है। कांग्रेस पार्षद बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। भविष्य में कांग्रेस की और दुर्गति होने वाली है।

रायपुर नगर निगम में अपनी सरकार बना रही है BJP – सांसद बृजमोहन

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि इस नामांकन रैली की भीड़ जनता के भरपूर समर्थन को स्पष्ट करती है। इस बार भारतीय जनता पार्टी रायपुर नगर निगम में अपनी सरकार बना रही है। जिस तरीके से पिछली सरकार ने छल-कपट के साथ जनता को ठग लिया था, उसका हिसाब इस चुनाव में निकाला जाएगा।

भाजपा के पंद्रह साल का वनवास समाप्त हो पाएगा – विधायक मूणत

रायपुर पश्चिम से बीजेपी विधायक राजेश मूणत ने रायपुर महापौर चुनाव को लेकर कहा कि वनवास भी टूटेगा और रामराज भी आएगा। कांग्रेस पार्टी ने मिलकर रायपुर शहर की जनता को लूटा है। इस शहर को विकसित प्लानिंग के साथ बढ़ाना और आम जनता को लाभ पहुँचाना हमारा संकल्प है। कांग्रेस का दिवाला निकल चुका है। कांग्रेस के पास मेयर की दावेदारी के लिए नेता नहीं था, इसलिए नेता की पत्नी को चुनाव लड़वाने पर मजबूर होना पड़ा।

हम लाखों मतों की लीड से जीतेंगे चुनाव – भाजपा महामंत्री श्रीवास्तव

आज की नामांकन रैली ने यह साबित कर दिया कि हम लाखों मतों की लीड से चुनाव जीतने वाले हैं। हमारे सभी वार्डों में पार्षद भी चुनकर आएँगे और महापौर भी हम ही बनाएँगे। यह केवल माहौल नहीं, यह हमारे कामों का प्रतिफल है। कांग्रेस अभी प्रत्याशी ही घोषित कर रही है, और हम नामांकन भी भर रहे हैं। कांग्रेस नेता-आधारित पार्टी है, किसी का किसी पर नियंत्रण नहीं है। इसीलिए आज बागी सामने आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button