भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. बीजेपी ने कांग्रेस (Congress) की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ऐसे संगठन से जुड़ी है, जो कश्मीर को भारत से अलग करने की सिफारिश करता है. बीजेपी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर ये गंभीर आरोप लगाए है. एक्स में की गई पोस्ट में कहा कि इस संगठन का नाम फोरम ऑफ डेमोक्रेटिक लीडर्स इन एशिया पेसिफिक (FDL-AP) है जिसकी सोनिया सह-अध्यक्ष (CO) हैं. आगे कहा कि इस संगठन को जार्ज सोरोस (George Soros) फाउंडेशन की तरफ से फंडिग भी की जाती है.
बता दे कि भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने बीतें दिनों एक प्रेस कांफ्रेस कर राहुल गांधी को देशद्रोही कहा था. उन्होंने कहा राहुल गांधी संसद के सदस्य है. एलओपी राहुल गांधी देशदोही हैं. जॉर्ज सोरोस ओपेन सोसाइटी को फंडिंग करते है. ये देश के खिलाफ प्रोपगेंडा फैलाते हैं. यह मुद्दा गंभीर हैं.देश की एकता और संप्रभुता का मुद्दा है. कुछ ताकतें भारत को तोड़ना चाहती हैं. फ्रेंच न्यूज पेपर मीडिया ने इसका कुछ खुलासा किया है. राहुल गांधी भी जॉर्ज सोरोस से मिलें हुए हैं.
भाजपा का कांग्रेस गंभीर आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस पर तीन गंभीर अरोप लगाया है. पहला आरोप है कि कांग्रेस के राजीव गांधी फाउंडेशन को भी जॉर्ज सोरोस फाउंडेशन से फंड मिला है. इस फंड का इस्तेमाल भारत को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है. इसके अलावा राहुल गांधी कई बार ऑर्गनाइज्ड क्राइम एंड करप्शन रिपोर्टिंग प्रोजेक्ट (OCCRP) की रिपोर्ट का हवाला देकर केंद्र सरकार पर हमला करते हैं. OCCRP को जॉर्ज सोरोस से फंडिंग मिलती है. ये दोनों कांग्रेस के साथ मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को कमजोर करने और मोदी सरकार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं. बीजेपी के इन आरोपों को अमेरिकी सरकार ने भी खारिज किया है. अमेरिकी दूतावास के प्रवक्ता ने कहा कि अमेरिका मीडिया स्वतंत्रता का समर्थक है. वह OCCRP को फंड नहीं करता है. OCCRP ने भी भाजपा के आरोपों को खारिज किया था.
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी सदन भारत जोड़ो यात्रा में फंडिग लेने का लगाया आरोप
बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने भी राहुल गांधी पर संदन में निशाना साधते हुए भारत जोड़ो यात्रा में फंडिग लेने का आरोप लगाते हुए राहुल गांधी से 10 सवाल पूछे थे. उन्होंने कहा, ‘‘नेता प्रतिपक्ष (राहुल गांधी) से मेरे दस सवाल हैं।’’ दुबे ने उक्त विदेशी कारोबारी के एक एनजीओ से जुड़े व्यक्ति के राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने का जिक्र करते हुए पूछा कि नेता प्रतिपक्ष के उनसे क्या संबंध हैं? भाजपा सांसद ने कुछ अन्य विदेशी लोगों के नाम लेकर पूछा कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के इन लोगों से क्या संबंध हैं जो अमेरिका में प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम का विरोध करते हैं।