Mahadev Satta App घोटाले पर भाजपा का पोस्टर वार जारी, भूपेश बघेल पर फिर हमला

Mahadev Satta App , रायपुर। लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच पोस्टर वार तेज हो गया है। भाजपा ने महादेव सट्टा एप घोटाले को लेकर एक नया पोस्टर जारी किया है, जिसमें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को घोटाले की गठरी लिए दिखाया गया है। पोस्टर में उनके साथ भिलाई विधायक देवेंद्र यादव समेत वे अधिकारी नजर आ रहे हैं, जिनके ठिकानों पर हाल ही में सीबीआई ने छापा मारा था।
गौरतलब है कि 26 मार्च को सीबीआई ने रायपुर, भिलाई, भोपाल, कोलकाता और दिल्ली समेत 60 जगहों पर छापेमारी की थी। इस दौरान भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित आवासों के अलावा कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव, उनके पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर और आशीष वर्मा, तथा चार आईपीएस अधिकारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई थी।
सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया था। वहीं, भूपेश बघेल ने इसे राजनीतिक साजिश करार देते हुए सवाल उठाए थे। इस मामले में कांग्रेस ने पूरी तरह से बघेल का समर्थन किया है।
भूपेश मतलब भ्रष्टाचार pic.twitter.com/xjNKpo0On1
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) March 31, 2025