कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों पर कार्रवाई को लेकर भाजपा का पोस्टर, ‘भूपेश का घोटाला नेटवर्क खत्म हो रहा’….

रायपुर : छत्तीसगढ़ में भूपेश सरकार में हुए घोटालों की लगातार जांच हो रही है. वहीं इसे लेकर बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर रही है. वहीं एक बार बीजेपी ने पोस्टर जारी कर कांग्रेस और भूपेश बघेल पर निशाना साधा है. जिसमें लिखा है कि- लगातार कार्रवाई से आज भूपेश का घोटाला नेटवर्क खत्म हो रहा है.
भूपेश का घोटाला नेटवर्क खत्म हो रहा – बीजेपी
बीजेपी ने एक बार फिर कांग्रेस सरकार में हुए घोटालों पर निशाना साधा है, बीजेपी ने सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी कर लिखा कि- भूपेश बघेल के राज में घोटाले पर घोटाले हुए, कांग्रेस का शराब घोटाला हो, कोयला घोटाला हो या DMF घोटाला, लगातार घोटालेबाजों पर हो रही कार्रवाई से भूपेश बघेल के घोटाला नेटवर्क का पर्दाफाश होने के साथ ही अब अंत भी हो रहा है.
शराब घोटाला मामले में कवासी लखमा को लेकर साधा निशाना
वहीं शराब घोटाला मामले में जेल में बंद पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लाखमा को लेकर भी बीजेपी ने निशाना साधा है. बीजेपी ने इसे लेकर पोस्टर जारी करते हुए लिखा कि- ₹2000 करोड़ से अधिक के शराब घोटाले में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा को कमीशन के तौर पर हर महीने मिलते थे ₹2 करोड़, भूपेश राज के 5 साल में ₹64 करोड़ डकार गए कवासी लखमा का अब पेट दुख रहा है.
2000 करोड़ का शराब घोटाला
छत्तीसगढ़ में करीब 2000 करोड़ रुपए काे शरब घोटाला मामले में पूर्व मंत्री कवासी लखमा का नाम भी शामिल है. ED ने इस घोटालेम में पूर्व IAS अधिकारी अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर और अरुणपति त्रिपाठी को मास्टरमाइंड बताया.
आरोप हैं कि जब छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार थी तब प्रदेश में बड़ा शराब घोटाला हुआ. इस बात की जानकारी तत्कालीन आबकारी मंत्री कवासी लखमा को भी थी. घोटाला के दौरान कमीशन का एक बड़ा हिस्सा पूर्व मंत्री कवासी लखमा के पास भी जाता था. अब तक इस मामले में कुल 8 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है. इस मामले में आगे की कार्रवाई अब भी जारी है.
कांग्रेस सरकार में हुए घोटाले
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के समय में 1000 करोड़ का पीडीएस घोटाला, 540 कोयला घोटाला गोबर और गोठान घोटाला, सीजीपीएससी घोटाला समेत अन्य कई घोटाले हुए है. जिसकी अब ईडी, ईओडब्लू लगातार जांच कर रही है.