Site icon khabriram

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अब 8 दिसंबर से शुरू नहीं होगी बीजेपी की ‘परिवर्तन यात्रा’

दिल्ली में विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी आठ दिसंबर से ‘परिवर्तन यात्रा’ निकालने वाली थी। हालांकि, कुछ समय के लिए इस चुनावी अभियान को स्थगित कर दिया गया है। खबरों की मानें, तो ऐसा संसद के शीतकालीन सत्र के चलते किया जा रहा है। वहीं बीजेपी की ओर से अभी इसे लेकर कोई बयान जारी नहीं किया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बीजेपी ने परिवर्तन यात्रा के लिए जो रणनीति तैयार की है। उसके हिसाब से सात सांसदों को सभी 70 विधानसभा सीटों पर लीड करना था। लेकिन, सांसद अभी शीतकालीन सत्र में बिजी है। कहा जा रहा है कि शीतकालीन सत्र के दौरान कुछ अहम बिल पेश किए जा सकते है। जिसके लिए इन सांसदों की उपस्थिति होना अनिवार्य है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सत्र के बाद ही अपनी बीजेपी ‘परिवर्तन यात्रा’ शुरू करेगी।

Exit mobile version