भाजपा का कार्टून वार : प्रियंका गाँधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर कार्टून जारी कर कहा, “भगेल जी फरमा रहे हैं… प्रियंका जी, लूटकर बिछाया था फूल, अब वही बन गए हैं शूल..”

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव और नेताओं के दौरे को लेकर कांग्रेस-बीजेपी दोनों के बीच लगातार कार्टून वार जारी है। भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस के खिलाफ पोस्टर वार जारी किया है। इस बार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी के छत्तीसगढ़ दौरे पर भाजपा ने तंज कसते हुए सोशल मीडिया में कार्टून जारी कर कहा कि “भगेल जी फरमा रहे हैं… प्रियंका जी, लूटकर बिछाया था फूल, अब वही बन गए हैं शूल..”|
छत्तीसगढ़ भाजपा ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कार्टून जारी कर कांग्रेस पर निशाना साधा है। पोस्टर में प्रियंका गाँधी कहती हुई नजर आ रही है कि भगेल जी पिछले बार तो आपने सडको पर गुलाब बिछा दिया था, जिसके जवाब में भगेल जी कहते है वो तो छत्तीसगढ़ को लूटकर बिछाया था अब तो बस यही कांटे है, पोस्टर में कांटो में के रूप में शराब घोटाला, पीएससी घोटाला, गोठान घोटाला, चांवल घोटाला कोयला घोटाला को दिखाया गया है|