टीएस सिंहदेव के ‘राम’ वाले बयान भाजपा ने ली चुटकी, कार्टून के जरिए भूपेश बघेल पर साधा निशाना, लिखा- मिर्ची तो लगेगी

रायपुर : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर बीते दिनों पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने सरकार के काम की तारीफ करते हुए, उसकी तुलना भगवान राम से की थी. इसके बाद प्रदेश में सियासत शुरू हो गई. वहीं अब बीजेपी ने इस बयान को लेकर चुटकी ली और भूपेश बघेल पर तंज कसते हुए कार्टून जारी किया है.
टीएस सिंहदेव ने राम से की थी सरकार की तुलना
पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम ने रावण के साथ जो किया वैसा ही अब सरकार नक्सलियों के साथ कर रही है. उन्होंने कहा कि श्रीराम ने रावण को पहले शांति संदेश भेजा होगा कि शांति का रास्ता अपनाओ. मुख्य धारा से जुड़ो लेकिन रावण ने राम की बाद नहीं सुनी. रावण को शांति प्रस्ताव भेजने के बाद भी जब बात नहीं बनी तो श्रीराम ने रावण के वध के लिए शस्त्र उठाया.
मिर्ची तो लगेगी मगर सरकार इसे कहते – बीजेपी
टीएस सिंहदेव के इस बयान पर बीजेपी ने चुटकी ली है. बीजेपी छत्तीसगढ़ ने कार्टून पोस्ट कर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तंज कसा है. भाजपा ने सोशल मीडिया पर भूपेश बघेल और टीएस बाबा का कार्टून पोस्ट किया. इसमें टी एस बाबा को यह कहते दिखाया गया कि भूपेश भाई आपको मिर्ची तो लगेगी मगर सरकार इसे कहते हैं.