जशपुर जिला पंचायत अध्यक्ष उपाध्यक्ष पर बीजेपी का कब्ज़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष बने सलिक साय शौर्य प्रताप जूदेव उपाध्यक्ष

जशपुर : जशपुर जिला पंचायत के दोनो पदो पर बीजेपी ने निर्विरोध जीत दर्ज कर कब्जा जमाया है ,,कांग्रेस के पास संख्या बल नही होने से कांग्रेस पार्टी ने अपना प्रत्याशी खड़ा नही किया,,15 जिला पंचायत सदस्य सीट में 12 सीट पर है बीजेपी समर्थित सदस्यों का कब्जा वही 3 सीट पर है कांग्रेस पार्टी वे सदस्यों ने जीत दर्ज की है।
जिला पंचायत सदस्य पर हुए चुनाव में आज भाजपा ने अपना दबदबा बरकरार रखा है.जिला पंचायत सभा कक्ष में हुए चुनाव पर आज बीजेपी के सलीक साय को जिला पंचायFत अध्यक्ष पद पर तो वही उपाध्यक्ष पर पर शौर्य प्रताप जूदेव निर्विरोध निर्वाचित हुए.
नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष सलीक साय ने जीत के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बताया कि आज की जीत कार्यकर्ताओं की जीत है, आम जनताओं की जीत है,साय सरकार में काम साय साय हो रहा है सभी लोग मिलकर विकास का काम करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।