भूपेश बघेल की ट्वीट पर उन्हें भाजपा प्रदेश मीडिया सहप्रभारी अनुराग अग्रवाल ने आईना दिखाया

रायपुर।आदिवासियों के राजनीति करने का प्रयास भूपेश जी आप ना ही कर तो बेहतर है। प्रदेश का मुखिया एक आदिवासी है जिसे अपमानित करने का कोई भी मौका आप नहीं छोड़ते हैं। देश के सर्वोच्च पद पर आदिवासी समाज की बेटी द्रोपति मुर्मू को बैठाने का श्रेय भारतीय जनता पार्टी को जाता है। अपने बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में पूरी कांग्रेस को आपने झोंक दिया लेकिन जिस आदिवासी नेता कवासी लखमा को आगे करके आपने करोड़ों रुपए बनाये उसकी आप सुध भी नहीं ले रहे हैं। आप क्यों भूल जाते हैं कि प्रचंड बहुमत से चुनी हुई आपकी सरकार को आपके क्रियाकलापों से 80% आदिवासी सीटों पर पराजय झेलनी पड़ी।
भाजपा के अंदरूनी मामलों में झांकना बंद करके जरा वह समय याद करिए कि जब आपके तात्कालिक आदिवासी प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम जी ने विधानसभा में DMF फंड का मामला उठाया था तो आपने उन्हें अध्यक्ष पद से ही हटवा दिया था और आपके तत्कालीन राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने तो बाकायदा पत्र लिखकर कोरबा कलेक्टर रानू साहू द्वारा डीएफ फंड के दुरुपयोग का मामला उठाया गया तो आपने उस अधिकारी को सजा देने के बजाय प्रमोशन दिया था इस बारे में भी जरा जवाब दे दें।