रायपुर : छग बीजेपी ने पोस्टर जारी कर लिखा, प्रदेश में हो रहे आपराधिक गतिविधियों में कांग्रेसियों का हाथ…कांग्रेसी संरक्षण में पल रहे गुंडे हो या शांति व्यवस्था बिगाड़ने वाले अपराधी, राज्य में अराजकता फैलाने वाले सभी दोषियों पर चलेगा विष्णु का सुदर्शन।
बता दें कि सूरजपुर में हेड कॉन्स्टेबल तालिब शेख की पत्नी और बेटी की हत्या केस में पुलिस ने मुख्य आरोपी कुलदीप साहू सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एनएसयुआई नेता सीके चौधरी भी शामिल है। इस मामले में अब कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने पार्टी के प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने एनएसयुआई प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारियों पर ठोस कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।