भाजपा ने राहुल व भूपेश का कार्टून किया जारी, लिखा “राहुल गाँधी ने भूपेश को सौपा है सेना पर सवाल उठाने का कार्यभार”

रायपुर। पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर छग भाजपा ने घोर आपत्ति जताया है, x पोस्ट में भाजपा ने राहुल-भूपेश का कॉर्टून जारी किया है, जिसमें कैप्शन में लिखा है, लगता है कि राहुल गांधी का सेना पर सवाल उठाने का कार्यभार भूपेश बघेल को मिला है।
बता दें कि दिल्ली स्थित ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) मुख्यालय में बघेल ने कहा था कि, ’26 लोग मारे गए. क्या वो 4-5 आतंकी पकड़े गए? अगर नहीं, तो आप इसे सफल ऑपरेशन कैसे कह सकते हैं? इस नाकामी की जिम्मेदारी कौन लेगा?’ उन्होंने सरकार की कश्मीर नीति पर भी सवाल उठाया, ‘लोग सरकार की गारंटी पर कश्मीर घूमने गए थे, परिवार के साथ गए थे, लेकिन ताबूतों में लौटे.’।