अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के सरगुजा जिला से बीजेपी विधायक (BJP MLA) के भाई द्वारा बवाल करने की खबर सामने आ रही है. यहां के लखनपुर थाना में मंगलवार की शाम को अम्बिकापुर के भाजपा विधायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई विजय अग्रवाल के साथ-साथ अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं ने थाने में जमकर बवाल किया हैं, और इस मामले में स्थानीय डीएसपी का ट्रांसफर भी कर दिया गया है.
विधायक के भाई की DSP के साथ हुई कहासुनी
बताया जा रहा है, इस दौरान भाजपा विधायक के बड़े भाई विजय अग्रवाल की प्रशिक्षु DSP के साथ काफी कहासुनी भी हो गई. दरअसल ये पूरा मामला डकैती से जुड़ा हुआ है. दो दिन पहले, पुलिस ने ग्राम पंचायत चिलबिल, अमेरा व पूहपटरा के चार युवकों को डकैती के मामले में जेल भेज दिया था. जिसके विरोध में आज ग्राम पंचायत चिलबिल, अमेरा व पूहपटरा के ग्रामीण एकत्रित होकर लखनपुर थाने का घेराव कर रहे थे. जिसके बाद यहां के पुलिस अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझा – बुझाकर कर वापस भेज दिया, लेकिन इसी दौरान इस मामले में राजनीति करते हुए अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल के बड़े भाई विजय अग्रवाल अपने समर्थकों व रिश्तेदारों के साथ लखनपुर थाना पहुंच गए और थाने में जमकर हंगामा करने लगे.
DSP का कर दिया गया ट्रांसफर
इस दौरान थाने में मौजूद प्रशिक्षु DSP शुभम तिवारी ने विजय अग्रवाल उनके समर्थकों को शांतिपूर्वक बात करने को कहा. बताया जा रहा है जिस पर विजय अग्रवाल आक्रोशित हो गए और प्रशिक्षु डीएसपी के साथ उनकी कहासुनी हो गई. इसके बाद प्रशिक्षु DSP का ट्रांसफर कर दिया गया है, उन्हें यहां से हटाकर अंबिकापुर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया है.