कोरबा : आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रामपुर विधानसभा सीट से वरीष्ठ भाजपा नेता और सिटिंग एमएलए ननकीराम कंवर को अपना प्रत्याशी बनाया है। पार्टी का टिकट मिलने के बाद ननकीराम कंवर कोरबा स्थित भाजपा कार्यालय पहुंचे और मीडिया से चर्चा की।
पत्रकारों से चर्चा के दौरान ननकीराम कंवर ने कहा कि इस बार के चुनाव में परिवर्तन निश्चित है। पीएससी घोटाले को लेकर उन्होंने सरकार पर हमला बोला साथ ही भाजपा की सरकार बनने के साथ शराबबंदी लागू करने के भी संकेत दिया।
इस दौरान भाजपा प्रत्याशी ने प्रदेश की बघेल सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार केवल अधिकारियों से वसूली करा रही है। आबकारी विभाग में जमकर वसूली हो रही है। ग्रामीणों को फंसाया जा रहा है उनसे पैसे की मांग की जा रही है।