रायपुर। रायपुर दक्षिण में कांग्रेस प्रत्याशी के नाम का ऐलान होने के बाद पार्टी के नेताओं में नाराजगी शुरू हो गई है। बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने बड़ा दावा करते कहा कि छत्तीसगढ़ के उपचुनाव में कांग्रेस की टिकट में भूपेश बघेल जी की नहीं चली… परिवारवाद चला… अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव के दामाद को मिला। नाराज बघेल जी वायनाड रवाना।
बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी घोषित होने के दूसरे दिन ही अन्य दावेदारों का दर्द सोशल मीडिया में छलकते दिखा. प्रमोद दुबे और कन्हैया अग्रवाल के एक्स (पूर्व में ट्वीटर) पर किए गए पोस्ट चर्चा में हैं. इसे लेकर पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि- उनकी नाराजगी को बिल्कुल दूर करेंगे. घर की बात है, पार्टी की बात है. थोड़ी देर तकलीफ रहती है, सभी लोग अपने मैदान से क्षेत्र में चुनाव के समय 5 साल काम करते हैं. हम लोग मिलकर सबकी नाराजगी दूर करेंगे.