Site icon khabriram

केजरीवाल पर भारी पड़ सकती है बीजेपी: सत्ता में आने पर देगी फ्री बिजली और पानी

दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होना है। इसी बीच बीजेपी ने बड़ा ऐलान कर दिया है। खबरों की मानें, तो BJP सांसद का कहना है कि अगर भारतीय जनता पार्टी सत्ता में आई तो राजधानी में बिजली-पानी और महिलाओं का बसों में फ्री में सफर जैसी सुविधाएं जारी रहेंगी। वहीं AAP ने इसे चुनावी जुमला बताया है।

दरअसल, बीजेपी सांसद और दिल्ली भाजपा की घोषणापत्र समिति के अध्यक्ष  ने यह बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी समाज के विभिन्न वर्गों के साथ बैठकों के माध्यम से घोषणापत्र के लिए सार्वजनिक प्रतिक्रिया इकट्ठा करने की कवायद शुरू करेगी। सांसद ने आगे कहा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आप नेता जनता को ‘गुमराह’ करने में लगे हुए है और ‘झूठा प्रचार’ कर रहे हैं कि अगर दिल्ली में अगली सरकार बनी तो बीजेपी मुफ्त योजनाएं बंद कर देगी।

Exit mobile version