कर्नाटक : बीजेपी नेताओं ने कावेरी जल मुद्दे पर कर्नाटक सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है। इस मुद्दे पर दोनों राज्य आमने-सामने है। वहीं कावेरी जल विवाद को लेकर केंद्र सरकार और राज्य सरकार एक दूसरे पर निशाना साध रही है। बुधवार को बेंगलुरु में तमिलनाडु को कावेरी जल देने के खिलाफ बीजेपी नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया।
बीजेपी विधायक बीवाई विजयेंद्र येदियुरप्पा ने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार ने कावेरी मुद्दे को गंभीरता से नहीं लिया है। किसान सचमुच सड़कों पर हैं और दिन-प्रतिदिन पानी तमिलनाडु की ओर बह रहा है। राज्य सरकार अपनी जिम्मेदारी निभाने में पूरी तरह से विफल रही है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री के हस्तक्षेप का सवाल ही नहीं उठता क्योंकि यह आपकी (मौजूदा कांग्रेस सरकार) विफलता है…।
#WATCH | BJP leaders hold protest against Karnataka government over Cauvery water release to Tamil Nadu, in Bengaluru pic.twitter.com/al6MCMPLuC
— ANI (@ANI) September 27, 2023
कावेरी जल बंटवारा मुद्दा को लेकर बीजेपी नेता बीएस येदियुरप्पा ने कहा कि हमारे सीएम सिद्धारमैया और शिवकुमार को पता होना चाहिए कि उन्हें तमिलनाडु के एजेंटों की तरह व्यवहार नहीं करना चाहिए। उन्हें वास्तविक तथ्यों का एहसास होना चाहिए। हमारे लगभग सभी जलाशयों में पीने के लिए भी पर्याप्त पानी नहीं है। पीएम इसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकते, मामला SC में है। उनके लिए हस्तक्षेप करना संभव नहीं है…।
#WATCH | Cauvery water sharing issue | BJP leader BS Yediyurappa says, "Our CM Siddaramaiah and Shivkumar, they must know, that they should not behave like Tamil Nadu agents. They must realise the actual facts. In almost all our reservoirs water is not at all sufficient for even… pic.twitter.com/eAeBmbxnpE
— ANI (@ANI) September 27, 2023
जेडीएस सुप्रीमो और पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा ने कहा, “पूर्व सीएम बीएस येदियुरप्पा आज बेंगलुरु में गांधी प्रतिमा के पास (कावेरी जल बंटवारे मुद्दे पर) कर्नाटक सरकार के खिलाफ धरना दे रहे हैं। एचडी कुमारस्वामी वहां बीजेपी के विरोध प्रदर्शन में शामिल होने जा रहे हैं।