भाजपा नेता पर पद के बदले पैसे मांगने का आरोप : कार्यकर्ता से बातचीत का ऑडियो वायरल, मामला सामने आने के बाद दिया इस्तीफा
कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के भाजपा मंडल अध्यक्ष का ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें नीलांबर चंद्राकर पर कार्यकर्ता से पद के बदले पैसे मांगने का आरोप लगा है। वहीं ऑडियो वायरल होने के बाद चंद्राकर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस पूरे मामले में विधायक भावना बोहरा ने दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।
दरअसल इंदौरी नगर पंचायत के मंडल अध्यक्ष नीलांबर चंद्राकर पर पैसों के बदले पद दिलाने का आरोप है। वायरल ऑडियो में चंद्राकर गंगा जल की कसम खाकर भरोसा दिलाते सुने गए हैं। वहीं वायरल आडियो की पुष्टि नहीं करता। बातचीत में मंडल महामंत्री विजय चंद्राकर भी शामिल है। नीलांबर ने पद को लाभदायक बताते हुए कहा कि, इससे 15-20 लाख रुपये तक कमाए जा सकते हैं। उन्होंने कहा कि, 2 लाख रुपये ऊपर देने हैं।
मंडल अध्यक्ष ने ऑडियो बताया फर्जी
नीलांबर चंद्राकर ने ऑडियो को फर्जी और एडिटेड बताया है। वहीं विधायक भावना बोहरा ने मामले की जांच होने पर कार्रवाई करने की बात कही है। बोहरा ने कहा कि, दोषी पाए जाने पर कार्रवाई होगी। पार्टी का अब तक इस प्रकरण पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। वहीं जनता पार्टी के अगले कदम और जांच के नतीजों का इंतजार कर रही है।