heml

BJP जिला उपाध्यक्ष की कार ने बाइक सवार को मारी टक्कर, हुई मौत, भीड़ ने की आरोपी की जमकर कुटाई

बरेली। भाजपा जिला उपाध्यक्ष की कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने कार चालक को पकड़ कर खूब पीटा और फिर पुलिस बुलाकर सौंप दिया. पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है.

यह घटना बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र में आईवीआरआई पुल की है. पुलिस के मुताबिक बाइक सवार की पहचान इज्जतनगर थाना क्षेत्र के ही रोड नंबर एक रामनगर कॉलोनी निवासी 48 वर्षीय घासीराम के रूप में हुई है. वह स्टेडियम रोड स्थित अस्पताल में कर्मचारी था. हादसे के वक्त वह बाइक पर सवार होकर अपनी ड्यूटी पर जा रहा था. जैसे ही वह अपनी बाइक लेकर आईवीआरआई पुल पर पहुंचा, तेज रफ्तार में आई बीजेपी जिला उपाध्यक्ष लिखी कार ने पीछे से टक्कर मार दिया.

यह टक्कर इतना तेज था घासीराम बाइक से उछल कर पुल के नीचे जा गिरा. इस हादसे में घासीराम की मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी कार चालक की पहचान गांधीपुरम निवासी अरूण गंगवार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक आरोपी नशे में टुन्न था. उसकी गाड़ी में चिकन और बीयर की बोतल मिली है. पुलिस ने घासीराम की पत्नी की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button