Site icon khabriram

भाजपा ने की कांग्रेस प्रत्याशी आकाश शर्मा का नामांकन रद्द करने की मांग, दो जगहों से वोटर होने का लगाया आरोप

रायपुर। रायपुर दक्षिण विधानसभा उप चुनाव के लिए भरे गए नामांकन समीक्षा चल रही है। कांग्रेस के प्रत्याशी आकाश शर्मा के नामांकन को लेकर भाजपा ने आपत्ति लगाई गई है कि वे दो जगहों से वोटर है । ऐसे में आकाश के नामांकन पत्र रद्द होने के और नामांकन को अवैध करने की मांग भाजपा ने की है।

दरअसल कांग्रेस प्रत्याशी आकाश का नाम दो दो जगहों की वोटर लिस्ट में होने की जानकारी मिली है। आकाश शर्मा सुंदर नगर के निवासी है ,वही बालोद विधानसभा के अर्जुदा के मतदाता सूची में उनका नाम होने की बात कही जा रही है। फिलहाल भाजपा की आपत्ति को लेकर फैसला 3 दोपहर बजे आएगा।

रायपुर दक्षिण उप चुनाव के लिए 46 उम्मीदवारों के कुल 57 नामांकन जाम किया है। वही नामांकन की जांच और स्क्रूटनी की प्रकिया चल रही है। आज दोपहर 3 बजे तय हो जाएगा कि चुनाव लड़ने के लिए कौन से प्रत्याशी वैलिड है।उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक अपना नामांकन वापस ले सकेंगे। इसके बाद ही वास्तविक स्थिति स्पष्ट होगी। 13 नवंबर को वोटिंग और 23 नवंबर को परिणाम की घोषणा होगी।

Exit mobile version