रायपुर : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर विवादित बयान को लेकर भाजपा ने कांग्रेस के बस्तर लोकसभा प्रत्याशी कवासी लखमा के खिलाफ निर्वाचन आयोग से शिकायत की है। भाजपा ने कवासी लखमा की उम्मीदवारी रद्द कर अपराध दर्ज तथा चुनाव प्रचार पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है। लखमा ने चुनाव-प्रचार के दौरान एकसभा में हलबी भाषा में कहा था कि कवासी लखमा जीतोड़, नरेन्द्र मोदी ढोलतोर। यानी कवासी लखमा जीतेगा और नरेन्द्र मोदी मरेगा, खेल खत्म, राम-राम।
इसी बयान को लेकर भाजपा महामंत्री संजय श्रीवास्तव, विधायक मोतीलाल साहू, भाजपा मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी समेत अन्य नेता निर्वाचन कार्यालय में शिकायत करने के लिए पहुंचे थे। प्रतिनिधमंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री के लिए अनुचित भाषा का प्रयोग तथा बीजापुर के कुटरू में नौ अप्रैल को विवादित बयान दिया गया है।
पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध भड़का रहे थे लखमा
कवासी लखमा ने कुटरू में चुनावी सभा के दौरान तोंगपाल टिन अयस्क की उपलब्धता का जिक्र करते हुए टिन खदान से पुलिस को तीर-धनुष से मारने की बात कहकर लोगों को पुलिस और प्रशासन के विरुद्ध भड़काया जा रहा है। इस दौरान मौके पर बीजापुर के विधायक विक्रम मंडावी समेत कांग्रेस के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे। वे ताली बजाकर लखमा के भड़काऊ बयान का समर्थन कर रहे हैं।
प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने कहा कि लखमा की ओर से चुनाव प्रचार में भड़काऊ व विवाद बयान तथा अन्य प्रकार से निरंतर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है। लखमा के विरुद्ध बार-बार शिकायत के बावजूद भी कोई सार्थक कार्रवाई नही हो रही है। पूर्व में भी कवासी लखमा ने धार्मिक आयोजन के दौरान खुलेआम पैसा बांटने तथा शराब पीकर वोट देने जैसे अनेकों अवैधनिक कार्य कर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया गया है। इसकी शिकायत भी की गई है।