सोनहत : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का चुनाव प्रचार अंतिम दौर पर है, ऐसे में हर राजनितिक पार्टियां घोषणाएं करने में जुटी है। सीएम भूपेश बघेल से लेकर दिल्ली के केंद्रीय मंत्री तक अपनी सरकार आने पर घोषणाओं को पूरा करने का वादा कर रहे है। बीते दिनों सीएम भूपेश बघेल ने बैकुंठपर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कोरिया को संभाग बनाने की घोषणा की थी।
केंद्रीय राज्यमंत्री और सोनहत से भाजपा प्रत्याशी रेणुका सिंह ने जनसभा को संबोधित करते हुए हुए जनकपुर और केल्हारी में रेल लाईन की बनाने की घोषणा की । केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह ने भरतपुर कोटाडोल और अन्य क्षेत्रों को जोड़कर भाजपा सरकार के आने पर चांगभखार नाम से नया जिला बनाने की बात कही है। केंद्रीय राज्यमंत्री रेणुका सिंह प्रदेश की पहली विधानसभा भरतपुर सोनहत से भाजपा प्रत्याशी है। बहरासी उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की मौजूदगी में आमसभा को संबोधित करते हुए चांगभखार नाम से नया जिला बनाने का वादा जनता से किया है। गौरतलब है कि, अभी चांगभखार के अंतर्गत आने वाला भरतपुर और कोटाडोल अभी एमसीबी जिले में शामिल है।